Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsEven after the ban devotees performed Ganges bath on Akshaya Tritiya

पाबंदी के बाद भी श्रद्धालुओं ने अक्षय तृतीया पर किया गंगास्नान

Amroha News - पाबंदी के बाद भी अक्षय तृतीया पर बृजघाट एवं तिगरी स्थित गंगा में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। गंगाघाटों तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर पुलिस का...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 14 May 2021 04:50 PM
share Share
Follow Us on

गजरौला। संवाददाता

पाबंदी के बाद भी अक्षय तृतीया पर बृजघाट एवं तिगरी स्थित गंगा में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। गंगाघाटों तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर पुलिस का पहरा रहा तो श्रद्धालु दूसरे रास्तों से होते हुए गंगाघाट पहुंचे और स्नान किया। गंगाघाटों पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकार कर श्रद्धालुओं को खदेड़ा भी लेकिन सख्ती पर आस्था भारी पड़ी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे के जयकारे लगाए। स्नान के बाद जरूरतमंदों को दान देकर पुण्य लाभ कमाया।

अक्षय तृतीया के मौके पर गंगा स्नान, दान एवं स्वर्ण पूजन करना बहुत शुभ माना जाता है। इस मौके हजारों की संख्या में श्रद्धालु बृजघाट व तिगरीधाम में स्थित गंगा में स्नान करते हैं लेकिन इस बार कोरोना के बढ़ते प्रसार के देखते हुए लोगों के जमा होने पर पाबंदी लगी हुई है। बावजूद इसके श्रद्धालुओं ने शुक्रवार की सुबह तड़के ही गंगास्नान के लिए बृजघाट व तिगरीधाम पहुंचना शुरू कर दिया था। बृजघाट में गंगाघाटों को जाने वाले मुख्य मार्ग पर पुलिस तैनात रही। पुलिस ने श्रद्धालुओं को वापस लौटा दिया लेकिन सख्ती पर आस्था भारी पड़ी। श्रद्धालु दूसरे रास्तों से होते हुए गंगाघाट पहुंचे तथा गंगास्नान किया। हालांकि प्रत्येक वर्ष के मुकाबले इस बार श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम रही। पुलिस ने गंगाघाट पहुंचकर श्रद्धालुओं को लाठी फटकार कर खदेड़ने की कोशिश की लेकिन श्रद्धालुओं ने गंगास्नान के बाद विधि विधान से पूजन किया तथा जरूरतमंदों को दान देकर वहां से गए। इस दौरान कई श्रद्धालुओं ने परिवार में सुख शांति के लिए अनुष्ठान भी कराया। गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद आदि जिलों से आए श्रद्धालुओं ने गंगास्नान किया। इसके अलावा सुबह के समय तिगरी गंगा पर पुलिस तैनात रही लेकिन पुलिस के जाने के बाद श्रद्धालुओं ने गंगास्नान किया। श्रद्धालुओं की भीड़ काफी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें