Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाEven after Eid in Hasanpur the market did not decrease

हसनपुर में ईद के बाद भी बाजार में कम नहीं हुई भीड़

ईद के बाद भी बाजार में भीड़ कम नहीं हुई है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोग खूब घरों से बाहर निकल रहे हैं। शनिवार सुबह मंडी समिति व बाजार में खासी भीड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 15 May 2021 04:30 PM
share Share

हसनपुर। संवाददाता

ईद के बाद भी बाजार में भीड़ कम नहीं हुई है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोग खूब घरों से बाहर निकल रहे हैं। शनिवार सुबह मंडी समिति व बाजार में खासी भीड़ देखी गई। परचून की दुकानों पर ग्राहकों की लाइन लगी रही। बाजार में भीड़ की खबर लगते ही पुलिस ने गश्त शुरू कर दी।

अनावश्यक रूप से घर से बाहर घूम रहे लोगों को खूब खरी-खोटी सुनाई। राशन व परचून को छोड़कर बाकी दुकानों को पुलिस ने बंद करा दिया। सख्त हिदायत दी कि अगर कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकान खोली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल संजय तोमर ने बताया कि काफी समझाने व डांट फटकार के बाद भी तमाम लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि ईद पर बाजार में खासी भीड़ रही थी। अधिकारियों को उम्मीद थी कि ईद गुजरने के बाद भीड़ खुद ब खुद कम हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

:आंबेडकर पार्क, हसनपुर

हसनपुर। नगर के आंबेडकर पार्क पर शनिवार सुबह खासी भीड़ जुट गई। आलम यह रहा कि बाइक व ई-रिक्शा की रेलमपेल में जाम लग गया। खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को खदेड़ा। हिदायत दी कि जरूरी कार्य से ही घरों से निकलें।

रहरा अड्डा, हसनपुर

हसनपुर। नगर के रहरा अड्डे पर भी शनिवार सुबह लोगों का जमघट लग गया। लोग सब्जी मंडी में फल एवं सब्जी खरीदने लगे। पूर्वान्ह 11 बजे तक यहां अच्छी-खासी भीड़ रही। इसके बाद भीड़ कम हुई। इस दौरान कई लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भी नहीं दिखे।

मेन बाजार, हसनपुर

हसनपुर। नगर के मेन बाजार में परचून की दुकान खुलीं। लोग खरीदारी के लिए उमड़ पड़े। आम दिनों की तरह यहां भीड़ रही। किसी ने पुलिस को खबर कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर घर भेजा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें