चेकिंग को पहुंचे जेई का रास्ता रोका, जान से मारने की दी धमकी
अमरोहा। बिजली चेकिंग करने पहुंचे जेई को घेरकर रास्ता रोक लिया। विरोध करते हुए युवक ने जान से मारने की धमकी दी। मामले में जेई की तहरीर के आधार पर आरोपी
बिजली चेकिंग करने पहुंचे जेई को घेरकर रास्ता रोक लिया। विरोध करते हुए युवक ने जान से मारने की धमकी दी। मामले में जेई की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। अहरोई बिजलीघर पर तैनात जेई जावेद शकील खान शुक्रवार को टीजीटू डोरी लाल व लाइनमैन सुशील कुमार व मोहम्मद आरिफ के साथ बकाया बिल पर विद्युत कनेक्शन काट रहे थे। इसी दौरान वह मोहल्ला शाह अली सराय में पहुंच गए। यहां रहने वाले अकरम के घर में बिजली चोरी की जा रही थी। बिजली कर्मचारियों ने अंदर जाने का प्रयास किया तो अकरम का छोटा भाई असलम बीच में आकर खड़ा हो गया। जेई का रास्ता रोककर उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। टीम को घर में जाने से रोक दिया। आरोप है कि मारपीट का प्रयास भी किया गया। इसी बीच अकरम ने बिजली चोरी करने के लिए लगा केबिल भी उतार लिया। बिजली कर्मचारी घर में पहुंचे तो अभद्र व्यवहार किया। सरकारी कार्या में बाधा पहुंचाने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने मामले में आरोपी असलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।