नुमाइश देखकर लौटते वक्त ई-रिक्शा पलटने से तीन बच्चे घायल, एक नाजुक
Amroha News - ईद पर रिश्तेदारी में आए बच्चों की ई-रिक्शा नुमाइश देखने जाते समय पलट गई। हादसे में तीन बच्चे घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक है। यह घटना अमरोहा अड्डे के पास हुई। ई-रिक्शा के चालक पर नशे में...

ईद पर रिश्तेदारी में आए बच्चों की ई-रिक्शा नुमाइश देखकर लौटते वक्त रास्ते में पलट गई। हादसे में तीन बालक घायल हो गए। एक बालक की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसा मंगलवार शाम अमरोहा अड्डे के नजदीक हुआ। नगर के मोहल्ला कायस्थान निवासी इरशाद के घर ईद पर मेहमानदारी में उसके बिजनौर निवासी साले तस्लीम के बेटे कैफ, अयान व सूफियान आए हुए थे। तीनों ई-रिक्शा में बैठकर बाईपास पर लगी नुमाइश देखने चले गए। बताया जा रहा है कि उधर से लौटते वक्त वह नशे में धुत चालक की ई-रिक्शा में बैठ गए। रास्ते में ई-रिक्शा पलट गई, जिसमें कैफ, अयान व सूफियान घायल हो गए। मौके पर अफरातफरी मच गई। कुछ लोगों ने ई-रिक्शा सीधा करके घायल बच्चों को घर पहुंचाया। परिजनों ने बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कैफ को नाजुक हालत में मेरठ रेफर कर दिया गया। आरोपी ई-रिक्शा चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है। पुलिस जांच-पड़ताल के बाद कार्रवाई करने की बात कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।