अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा सवार युवक की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा पर सवार युवक की मौत हो गई। ई-रिक्शा के चालक समेत दो लोग घायल हो गए। हादसा रविवार की दोपहर नेशनल हाईवे पर हुआ।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 11 April 2021 04:50 PM
share Share

गजरौला। हिन्दुस्तान संवाद

अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा पर सवार युवक की मौत हो गई। ई-रिक्शा के चालक समेत दो लोग घायल हो गए। हादसा रविवार की दोपहर नेशनल हाईवे पर हुआ। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर मृतक के परिवार वाले भी अस्पताल पहुंच गए थे। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में पुलिस जुट गई है।

शहर के नाईपुरा मोहल्ला निवासी ई-रिक्शा चालक जयप्रकाश रविवार की दोपहर ई-रिक्शा से बृजघाट की तरफ जा रहा था। उसकी ई-रिक्शा में मोहल्ले का ही धर्मवीर सैनी (38) पुत्र महेंद्र सैनी व जावेद भी थे। तीनों बृजघाट की तरफ जा रहे थे। गजरौला के निकट नेशनल हाईवे पर बगद नदी पर ट्रैफिक-वे चल रहा है। वहां किसी वाहन ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। जिससे धर्मवीर की मौके पर ही मौत हो गई तथा ई-रिक्शा चालक जयप्रकाश व जावेद गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वहां लोग इकट्ठा हुए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख चिकित्सक ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। मृतक के शव को भी सीएचसी में रखवा दिया। मृतक के परिवार वाले भी अस्पताल पहुंच गए। धर्मवीर की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई किए जाने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें