नशे में धुत चालक ने बीच रेलवे ट्रैक पर रोका ट्रैक्टर, कई ट्रेनें प्रभावित
गजरौला (अमरोहा), संवाददाता। भानपुर रेलवे क्रासिंग पर बुधवार देर रात शराब के नशे में धुत चालक ने बीच रेलवे ट्रैक पर ट्रैक्टर रोक दिया। गेटमैन ने ट्रैक्
भानपुर रेलवे क्रासिंग पर बुधवार देर रात शराब के नशे में धुत चालक ने बीच रेलवे ट्रैक पर ट्रैक्टर रोक दिया। गेटमैन ने ट्रैक्टर हटाने की बात कही तो उसके साथ भी अभद्रता की। गेटमैन की सूचना पर कंट्रोल से फ्लैश हुए मैसेज के बाद आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया। वहीं इस दौरान ट्रैक पर करीब आधे घंटे तक कई ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित रहा। बुधवार रात स्थानीय भानपुर रेलवे फाटक पर एक चालक ने बीच रेलवे ट्रैक पर अपने ट्रैक्टर को बंद कर दिया। उसी समय अयोध्या एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस के अलावा मालगाड़ी भी ट्रैक से गुजरनी थी। गेटमैन ने ट्रैक्टर जल्दी हटाने की बात कही तो आरोपी चालक उससे भी भिड़ गया और गेटमैन के केबिन तक पहुंच कर गाली-गलौज की। इस बाबत गेटमैन की सूचना पर कंट्रोल से फ्लैश हुए मेसेज के बाद रेलवे प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया। इस बीच सिग्नल नहीं मिलने पर रेलवे ट्रैक से गुजरने वाली सभी ट्रैनों को भानपुर रेलवे फाटक से पहले ही रोक दिया गया। बाद में मौके पर पहुंची आरपीएफ ने आरोपी चालक को हिरासत में लेते हुए रेलवे ट्रैक से ट्रैक्टर को हटवाया। इसके बाद रुकी ट्रेनों को पास कराया गया। आरपीएफ दरोगा आशीष कुमार के मुताबिक ट्रैक से ट्रैक्टर को हटवाते हुए सभी ट्रेनों को पास करा दिया गया। आरोपी ट्रैक्टर चालक क्षेत्र के गांव सलेमपुर गोंसाई का निवासी बताया जा रहा है। मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।