Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsDM Nidhi Gupta Inaugurates Science and Commerce Exhibition at Sukhadevi Inter College

डीएम ने सराहे बच्चों द्वारा तैयार विज्ञान व वाणिज्य विषय के मॉडल

Amroha News - डीएम निधि गुप्ता ने श्रीमती सुखदेवी इंटर कॉलेज में विज्ञान एवं वाणिज्य प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने विद्यार्थियों के मॉडल की प्रशंसा की और बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाली छात्राओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 5 Jan 2025 12:09 AM
share Share
Follow Us on

डीएम निधि गुप्ता वत्स ने शनिवार को श्रीमती सुखदेवी इंटर कॉलेज में विज्ञान एवं वाणिज्य प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल की प्रशंसा की। गत वर्ष बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले तीन इंटर कॉलेज की छात्राओं को साइकिल प्रदान की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डीएम ने कहा कि ऐसे नवाचार से छात्र-छात्राओं में नेतृत्व एवं सृजनात्मक क्षमता का विकास होता है। विज्ञान एवं वाणिज्य प्रदर्शनी के मॉडल सिद्ध करते हैं कि विद्यालय के छात्राओं में सृजन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से मॉडल की विधि एवं उपयोगिता के विषय में जानकारी ली। आज के प्रधानाचार्य योजना अंतर्गत कार्य करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र वितरित किए। भारतीय स्टेट बैंक शाखा द्वारा गत वर्ष की बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले तहसील क्षेत्र के मेजबान विद्यालय के संग किसान इंटर कॉलेज ताहरपुर एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की मेधावी 18 छात्रों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत साइकिल प्रदान की गईं। इस दौरान प्रधानाचार्य परम सिंह, अनिरुद्ध रस्तोगी, ज्ञानेंद्र रस्तोगी, प्रमोद अग्रवाल, राजीव कुमार, रामनाथ सैनी, रामकिशोर सिंह, कुमकुम, विष्णु कुमार रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें