Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाDM Nidhi Gupta Addresses Villagers Concerns in Badoniya Land Heritage Sanitation and Employment Issues

डीएम ने गांव बदोनिया पहुंचकर सुनी गांव वासियों की समस्याएं

अमरोहा, संवाददाता। डीएम निधि गुप्ता ने गुरुवार को तहसील अमरोहा के गांव बदोनिया में पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। विरासत अंश निर्धारण, खतौनी

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 19 Sep 2024 07:11 PM
share Share

डीएम निधि गुप्ता ने गुरुवार को तहसील अमरोहा के गांव बदोनिया में पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। विरासत अंश निर्धारण, खतौनी, नाली खड़ंजा, साफ-सफाई, एंटी लार्वा दवा का छिड़काव, फॉगिंग सहित अन्य सुविधाओं के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी की। डीएम ने उपस्थित ग्राम वासियों से जानकारी ली की मृतक हो जाने के बाद विरासत में बच्चों का नाम दर्ज हुआ है या नहीं। कितने लोग ऐसे हैं जिनका नाम अभी तक दर्ज नहीं हुआ है। अंश निर्धारण में खतौनी में गलती से कोई नाम छूट गया है, न्यायालय में सुनवाई हो रही या नहीं, आपकी बात सुनी जा रही है या नहीं, कोई पैसा तो नहीं मांग रहा है, आदि बिंदुओं पर जानकारी ली।

इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव की साफ सफाई नहीं कराई जा रही है, दावों का छिड़काव भी नहीं हुआ है। डीएम ने एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक दिन अभियान चलाकर गांव की साफ-सफाई कराई जाए। नालियों और जल भराव वाले स्थलों की साफ-सफाई कर एंटी लारवा दवा, फॉगिंग और चूने का छिड़काव कराया जाए। रोजगार सेवक से पौधारोपण के संबंध में जानकारी की। पाइप पेयजल योजना के तहत लोगों द्वारा अनावश्यक पानी बहाये जाने की शिकायत पर डीएम ने पांच युवा व्यक्तियों की टीम बनाकर लोगों को जागरूक करने के प्रति प्रेरित किया। कहा कि अगले कार्यक्रम में इस टीम को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इस दौरान ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी के समक्ष नाली निर्माण, सड़क, खड़ंजा, पेंशन, किसान सम्मान निधि, बिजली बिल ,भूमि संबंधी विवाद, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास सहित विभिन्न समस्याओं को रखा।

डीएम ने सभी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने एसडीएम सदर को निर्देश दिए कि प्राथमिकता के संबंधित अधिकारी को प्रेषित कर समस्या का निस्तारण कराया जाए। गांव बदोनिया के भ्रमण के पूर्व डीएम ने सलेमपुर मजरा अतरासी में ऑनलाइन खसरा पड़ताल के तहत किया जा रहे भूमि सर्वे का भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया। एसडीएम से जानकारी ली। संबंधित लेखपाल ने नक्शे के आधार पर मोबाइल में सर्वे की फीडिंग प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। डीएम ने सर्वे में तेजी लाकर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश एसडीएम को दिया। इस दौरान एडीएम न्यायिक माया शंकर यादव,एसडीएम सदर सुधीर कुमार, तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख