बारात चढ़त के दौरान डीजे गिरा, कई बाराती घायल
हसनपुर, संवाददाता। बारात चढ़त के दौरान डीसीएम वाहन में लदा डीजे मकान की छजली से टकराकर नीचे गिर गया। चपेट में आकर छह से अधिक बाराती घायल हो गए। मौके प
बारात चढ़त के दौरान डीसीएम वाहन में लदा डीजे मकान की छजली से टकराकर नीचे गिर गया। चपेट में आकर छह से अधिक बाराती घायल हो गए। मौके पर काफी देर तक अफरातफरी मची रही। बाद में ग्रामीणों ने बारातियों को समझाकर बारात की चढ़त कराई। इस मामले में किसी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक रहरा थाना क्षेत्र के गांव तरौली से मंगलवार शाम गंगेश्वरी गांव में बारात गई थी। बारात की चढ़त हो रही थी। डीसीएम में लदे डीजे पर बज रहे गानों पर बाराती डांस कर रहे थे। अचानक डीजे के ऊंचे कालम रास्ते किनारे के मकान की छजली से टकराकर बारातियों पर गिर गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बारात में शामिल हसनपुर के मोहल्ला कायस्थान निवासी आशु कुमार, उनका भतीजा अश्विनी कुमार व गंगेश्वरी निवासी अश्वनी सिंह समेत छह से अधिक लोग घायल हो गए। निजी अस्पताल में घायलों ने मरहम पट्टी कराई। हादसे के चलते बारात चढ़त भी काफी देर तक थमी रही। गांव के लोगों ने मामले को इत्तेफाकिया हादसा बताते हुए बारातियों को शांत किया। इसके बाद बारात चढ़त हो सकी। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि बारात चढ़त के दौरान हादसे की जानकारी नहीं है। इस संबंध में थाने पर कोई सूचना या तहरीर नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।