कथा में सुनाया शुकदेव जन्म का प्रसंग
Amroha News - हसनपुर। नगर के मोहल्ला राजपूत कालोनी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में गुरुवार को कथा व्यास पंडित देवेश शर्मा ने शुकदेव जन्म का प्रसंग सुनाया। कहा कि कल
नगर के मोहल्ला राजपूत कालोनी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में गुरुवार को कथा व्यास पंडित देवेश शर्मा ने शुकदेव जन्म का प्रसंग सुनाया। कहा कि कलयुग में भागवत महापुराण कल्पवृक्ष से भी बढ़कर है। यह कथा अर्थ, धर्म, काम के साथ ही भक्ति और मुक्ति प्रदान कर जीव को परम पद प्राप्त कराती है। श्रीमद्भागवत पुस्तक नहीं साक्षात भगवान श्रीकृष्ण का स्वरूप है। इसके एक-एक अक्षर में भगवान समाए हैं। कथा को सुनना दान, व्रत, तीर्थ से भी बढ़कर है। धुंधकारी जैसे महापापी व प्रेतात्मा का भी उद्धार हो जाता है। वहीं भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। इस दौरान कुंती, बबीता, रीना, सरोज, माया, राजकिरण, कंचन, पूनम, छवि, शिवानी, ममता, जयपाल सैनी, मोनू सैनी, कमल सैनी, रूप किशोर सैनी, राजपाल सैनी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।