Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsDistrict Magistrate Reviews Development Work Progress in Dashboards

खराब रैंकिंग वाले विभागों को रैंकिंग सुधारने की दी हिदायत

Amroha News - अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड में विभागीय कार्यों की प्रगति और रैंकिंग समेत विकास कार्यों की समीक

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 18 Jan 2025 02:43 AM
share Share
Follow Us on

डीएम निधि गुप्ता ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड में विभागीय कार्यों की प्रगति और रैंकिंग समेत विकास कार्यों की समीक्षा की। खराब रैंकिंग वाले विभागों को सुधार करने की हिदायत दी। जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि फार्मर रजिस्ट्री को गंभीरता से लें व अधिक से अधिक फार्मर रजिस्ट्री कराएं। विद्यालयों के निरीक्षण के लिए तैनात किए गए अधिकारियों को निरीक्षण करने का निर्देश दिया। ब्लाकवार लक्ष्य के सापेक्ष कितने तालाब चिन्हित कर खुदाई का कार्य कराया गया इसकी भी जानकारी की। बीडीओ मंडी धनौरा की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर फटकार लगाई। डीपीआरओ से ग्राम पंचायतों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, घर-घर कूड़ा कलेक्शन, आरआरसी सेंटर के संचालन की बाबत जानकारी की। इसके बदले यूजर चार्ज वसूलते हुए उसका सदुपयोग करने का निर्देश दिया। सभी बीडीओ से नेपियर घास की बुआई कराए जाने की समीक्षा की। आंगनबाड़ी केंद्रों का शत प्रतिशत विद्युतीकरण कराने का निर्देश दिया। निराश्रित पेंशन, कन्या सुमंगला के आवेदन का सत्यापन समय से कराने पर जोर दिया। इस दौरान सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा, पीडी अमरेंद्र प्रताप समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें