Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsDistrict Hospital Lacks Audiologist Soundproof Audiometry Room Lies Useless

बहरेपन की जांच को ऑडियोलॉजिस्ट की दरकार, लग रही मुरादाबाद की दौड़

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। सुनाई देने की दिक्कत और कान के पर्दे की जांच के लिए जिला अस्पताल में साउंडप्रूफ ऑडियोमैट्री रूम को डेढ़ साल से ऑडियोलॉजिस्ट की दरका

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 1 Feb 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
बहरेपन की जांच को ऑडियोलॉजिस्ट की दरकार, लग रही मुरादाबाद की दौड़

सुनाई देने की दिक्कत और कान के पर्दे की जांच के लिए जिला अस्पताल में साउंडप्रूफ ऑडियोमैट्री रूम को डेढ़ साल से ऑडियोलॉजिस्ट की दरकार बनी है। अस्पताल में ऑडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं किए जाने से करीब पांच लाख रुपये की लागत से तैयार किया ऑडियोमैट्री रूम निरर्थक साबित हो रहा है। वहीं बहरेपन की जांच कराने के लिए मरीजों को मुरादाबाद की दौड़ लगानी पड़ रही है। समस्या के बीच अस्पताल में ऑडियोलॉजिस्ट की तैनाती कराने को लेकर जिम्मेदार अफसर गंभीर नहीं हैं। राष्ट्रीय बधिरता बचाव एवं रोकथाम कार्यक्रम के तहत सुनाई देने की समस्या के निदान और पीड़ित मरीजों के कान के पर्दे समेत बहरेपन की तमाम जांचों के लिए जिला अस्पताल में साल 2023 में शासन स्तर से साउंडफ्रूफ ऑडियोमैट्री रूम का इंतजाम किया गया था। ताकि बहरेपन की जांच कराने के लिए जिले के मरीजों को दूसरे शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ें। इस बीच महकमे के जिम्मेदार अफसरों के लचर रवैये के चलते करीब डेढ़ साल बाद भी ऑडियोमेट्री रूम को ऑडियोलॉजिस्ट की दरकार बनी है। मरीजों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने की शासन की योजना अब तक भी धरातल पर नहीं आई है। नतीजे में बहरेपन समेत कान की दूसरी बीमारियों के मरीजों को जांच व इलाज कराने के लिए मुरादाबाद की दौड़ लगानी पड़ रही है। जिला अस्पताल में ऑडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं किए जाने से करीब पांच लाख की लागत से बनकर तैयार हुआ ऑडियोमेट्री रूम भी निरर्थक साबित हो रहा है। खासकर जिन मरीजों को बहरेपन की समस्या की वजह से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने में अड़चन आ रही है, उन्हें ऑडियोमेट्री रूम से कोई भी फायदा नहीं हो रहा है। अस्पताल में ऑडियोमैट्री कक्ष के निर्माण के दौरान मरीजों को स्थानीय स्तर पर जगी कान की जांच व इलाज की उम्मीद लंबे समय बाद भी बेमानी साबित हो रही है।

शासन को ऑडियोलॉजिस्ट की डिमांड भेजी है, जल्द ही ऑडियोलॉजिस्ट की तैनाती होने की उम्मीद है।

डा़ चरन सिंह, सुपरिटेंडेंट जिला अस्पताल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें