Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsDistribution of Property Cards and House Ownership Certificates to Villagers

घरौनी प्रमाण पत्र पाकर खिले ग्रामीणों के चेहरे

Amroha News - हसनपुर। नगर के ब्लाक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को ग्रामीणों को प्रॉपर्टी कार्ड एवं घरौनी प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। प्रमाण पत्र पाकर ग

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 18 Jan 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on

नगर के ब्लाक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को ग्रामीणों को प्रॉपर्टी कार्ड एवं घरौनी प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। प्रमाण पत्र पाकर ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे। एसडीएम विभा श्रीवास्तव, विधायक पुत्र देवेंद्र खड़गवंशी, ब्लाक प्रमुख ममता गुर्जर व बीडीओ प्रतिभा अग्रवाल ने प्रमाण पत्र सौंपे। एसडीएम विभा श्रीवास्तव ने बताया कि घरौनी के द्वारा ग्रामीणों को अपनी भूमि का मालिकाना हक मिल सकेगा और ग्रामीण अपनी इस भूमि से ऋण लेकर कोई भी व्यवसाय कर जीवन को सार्थक कर सकेंगे। बताया कि घरौनी के द्वारा जमीन संबंधी छोटे-छोटे विवादों से भी निजात मिल सकेगी। बैंकिंग सेवाओं का मजबूती से लाभ मिल सकेगा‌। ग्रामीणों की अपनी संपत्ति का एक मुख्य डाटा और रिकॉर्ड उनके पास रहेगा, जिससे कि विवाद की स्थिति नहीं रहेगी। वहीं, वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को भी सुना गया। इसके बाद लखनऊ से प्रसारित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन को सुना गया। इस दौरान नायब तहसीलदार भारत भूषण, कानूनगो अरविंद शर्मा, लेखपाल हरीश आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें