Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsDigital Infrastructure for Farmers Golden Card and Registration Mandatory by December 2024

सम्मान निधि को गोल्डन कार्ड और फार्मर रजिस्ट्री जरूरी

Amroha News - प्रदेश सरकार सभी किसानों के विवरण को डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में संकलित कर रही है। गोल्डन कार्ड और फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य की जाएगी। उपनिदेशक कृषि ने बताया कि मोबाइल एप का उपयोग कर ईकेवाईसी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 30 Nov 2024 07:47 PM
share Share
Follow Us on

प्रदेश सरकार द्वारा सभी किसानों के विवरण को डिजिटल इंफ्रास्ट्रचर में संकलित किया जा रहा है। सभी किसानों का गोल्डन कार्ड या फार्मर रजिस्ट्री कराए जाने का निर्णय लिया गया है। उपनिदेशक कृषि राम प्रवेश ने बताया कि गोल्डन कार्ड बनाने के लिए भारत सरकार स्तर से विकसित मोबाइल एप का प्रयोग किया जाएगा। इसमें प्रदेश के सभी किसानों के सभी गाटों को शामिल कर उनके आधार से लिंक किया जाएगा। किसान से आनलाइन सहमति प्राप्त कर ईकेवाईसी की कार्रवाई की जाएगी। माह दिसंबर 2024 से पीएम सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली किस्त के लिए गोल्डन कार्ड और फार्मर रजिस्ट्री का होना अनिवार्य होगा। दिसंबर 2024 से पहले सभी किसान गोल्डन कार्ड व फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप करा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें