श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व निकाली कलश यात्रा
Amroha News - मंडी धनौरा। शहर के मोहल्ला सैनी नगर में श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली। गुरुवार सुबह निकाली गई कलश यात्रा में
शहर के मोहल्ला सैनी नगर में श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली। गुरुवार सुबह निकाली गई कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर चल रही थीं। उत्साहित श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन का गायन किया। यात्रा का नगर में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। बिजनौर के गांव जलीलपुर से पहुंचे कथा व्यास श्रीकृष्णकांत शास्त्री महाराज ने कहा कि पौष मास में श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने से मनुष्य को सभी पापों से मुक्ति मिलती है व अंत में मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेश सैनी, संजीव सैनी, कमल सैनी, ओमप्रकाश, देशराज सिंह, कपिल ठाकुर, हरिओम गुप्ता, जयप्रकाश, सुनील, डॉली सैनी, रोशनी, अंजू, ममता, सुनीता, कंचन, सावित्री, अनीता, पूनम, जगवती, इंदू आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।