Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsDevar-Bhabhi s head blew up in Hanspur

हसनपुर में मारपीट में देवर-भाभी के सिर फूटे

Amroha News - आपस में झगड़े रहे तीन भाइयों ने बीच-बचाव के दौरान तहेरे भाई और उसकी पत्नी की पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों ओर से मारपीट हुई। महिला समेत दो लोग घायल हुए हैं। एनसीआर दर्ज की जा रही...

हिन्दुस्तान टीम अमरोहाWed, 8 May 2019 12:21 PM
share Share
Follow Us on

आपस में झगड़े रहे तीन भाइयों ने बीच-बचाव के दौरान तहेरे भाई और उसकी पत्नी की पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों ओर से मारपीट हुई। महिला समेत दो लोग घायल हुए हैं। एनसीआर दर्ज की जा रही है।

नगर की पुरानी घास मंडी निवासी बब्ली पत्नी रूप सिंह ने बताया कि मंगलवार रात करीब 8 बजे उसके चचेरे देवर आपस में लड़ाई -झगड़ा कर रहे थे। शोर-शराबा सुनकर पति रूप सिंह बीच-बचाव के लिए पहुंच गए। आरोप है कि इस दौरान रूप सिंह की पिटाई कर दी। बब्ली मौके पर पहुंची तो उसके सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया। बब्ली लहूलुहान हो गई। दूसरे पक्ष से रिंकू घायल हुआ। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया। कोतवाल संजय प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं। फैसले की बात चल रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें