डेंगू आशंकित दो मलेरिया का एक और मरीज मिला
अमरोहा, संवाददाता। जिले में डेंगू, मलेरिया के बढ़ते मामलों के बीच डेंगू आशंकित दो व मलेरिया का एक और केस सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू की पुष
जिले में डेंगू, मलेरिया के बढ़ते मामलों के बीच डेंगू आशंकित दो व मलेरिया का एक और केस सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू की पुष्टि के लिए मरीजों के सैंपल लिए हैं। वहीं मलेरिया पीड़ित मरीज का फिलहाल घर पर ही इलाज किया जा रहा है। बारिश के बाद शहर से गांवों तक नाले-नालियों, गड्ढों और रास्तों के आसपास जहां-तहां जमा हुए जलजमाव की वहज से मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच जिले में मच्छरजनित बीमारियां भी पैर पसारने लगी हैं। बुधवार को जिले में डेंगू आशंकित दो व मलेरिया का एक नया केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। अमरोहा शहर के मोहल्ला मंडी चौक निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति और ब्लाक के सिकरिया गांव निवासी 25 वर्षीय महिला की डेंगू की प्रारंभिक एनएस-1 जांच पॉजीटिव आई है। विभागीय स्तर पर दोनों का फिलहाल घर पर ही इलाज चल रहा है। कर्मचारियों ने डेंगू की पुष्टि के लिए मरीजों के सैंपल लिए हैं। वहीं जोया ब्लाक के डाईडेरा गांव निवासी 50 वर्षीय महिला की जांच में मलेरिया की पुष्टि हुई है। महिला को घर पर ही भर्ती करके इलाज किया जा रहा है। इसके साथ ही जिले में अब तक डेंगू आशंकित चार व मलेरिया के पांच केस सामने आ चुके हैं। सीएमओ डा.सत्यपाल सिंह ने बताया कि एलाइजा जांच के लिए डेंगू आशंकित मरीजों के सैंपल लिए गए हैं। जिन इलाकों में डेंगू आशंकित व मलेरिया के मरीज सामने आए हैं, वहां टीमें भेजकर एंटी लारवा का छिड़काव कराते हुए फॉगिंग भी कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।