डेंगू आशंकित मिला स्वास्थ्य कर्मी, बेटी भी पॉजीटिव
अमरोहा। जिले में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने के साथ ही डेंगू, मलेरिया के केस सामने आ रहे हैं। खुद स्वास्थ्य कर्मी भी डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। इस बीच स्
जिले में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने के साथ ही डेंगू, मलेरिया के केस सामने आ रहे हैं। खुद स्वास्थ्य कर्मी भी डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। इस बीच स्वास्थ्य कर्मी और उसकी बेटी के डेंगू आशंकित मिलने से महकमे में हड़कंप मच गया है। महकमे की एक पीएचसी में तैनात करीब 35 वर्षीय लैब तकनीशियन और उनकी चार साल की बेटी को बुखार आने पर गजरौला सीएचसी में दोनों की डेंगू की प्रारंभिक एनएस-1जांच की गई थी। एनएस-1 रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती कराया गया है। सीएमओ डा.सत्यपाल सिंह ने बताया कि डेंगू आशंकित मरीजों के सैंपल एलाइजा जांच के लिए लैब को भिजवाए हैं। संबंधित इलाके में शनिवार को टीम भेजकर एंटी लारवा का छिड़काव कराते हुए मच्छरों को नष्ट करने के लिए फॉगिंग भी कराई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।