Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsDemand for Sugarcane Price Increase to 450 per Quintal Raised in Panchayat

किसानों के लिए रात में ठहरने का किया जाए इंतजाम

Amroha News - भाकियू असली की पंचायत में गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल की मांग उठाई गई। वक्ताओं ने समय पर भुगतान और किसानों के लिए सहकारी चीनी मिल में रात्रि ठहरने की व्यवस्था की आवश्यकता बताई। अध्यक्ष चौधरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 20 Dec 2024 10:34 PM
share Share
Follow Us on

मंडी समिति में आयोजित भाकियू असली की पंचायत में गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल घोषित किए जाने की मांग उठाई गई। वक्ताओं ने कहा कि गन्ना मूल्य का भुगतान समय पर होना चाहिए। ठंड में सहकारी चीनी मिल कालाखेड़ा में गन्ना लाने वाले किसानों के लिए रात में रुकने की व्यवस्था भी की जानी चाहिए। तहसील अध्यक्ष चौधरी समरपाल सिंह ने आरोप लगाया कि समाधान दिवस में शिकायतों का फर्जी निस्तारण किया जा रहा है। कई शिकायतों के निस्तारण में एक साल से भी अधिक समय लग जाता है। कुछ शिकायतों का समाधान ऑफिस में बैठकर ही कर दिया जाता है। जिला उपाध्यक्ष चौधरी चेतन सिंह ने कहा कि छुट्टा पशु पकड़वाने के नाम पर अधिकारी किसानों को गुमराह कर रहे हैं। पशुओं को पकड़ कर गोशाला में संरक्षित करने की मांग की। इस दौरान मेवाराम सिंह, मुकेश गोयल, गोपीचंद, रणवीर सिंह, शराफत अली, परम सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता मुरलीधर सिंह व संचालन गोवर्धन सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें