किसानों की ससम्मान रिहाई की मांग, सीओ को सौंपा ज्ञापन
Amroha News - हसनपुर। जेल में बंद गौतमबुद्ध नगर के किसानों की ससम्मान रिहाई की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञ
जेल में बंद गौतमबुद्ध नगर के किसानों की ससम्मान रिहाई की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीओ दीप कुमार पंत को सौंपा। जिलाध्यक्ष हाजी हसीन अहमद गफ्फारी ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर जेल में तीन दिसंबर से कई आंदोलनकारी किसान बंद है। प्राधिकरण की समस्याओं को उठाने पर किसान नेताओं के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है, जो पूरी तरह गलत है। 2012 से किसान इन मांगों को उठाते चले आ रहे हैं इसके बावजूद भी प्रशासनिक मशीनरी मांगों पर विचार नहीं कर रही है। मांग करते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं का निस्तारण कर जेल में बंद किसानों की ससम्मान रिहाई का आदेश पारित किया जाए। इस दौरान सलमान मलिक, राजपाल सिंह, ब्रह्मपाल सिंह, जहीर अहमद, मंगू त्यागी, जितिन त्यागी, शाने आलम, उस्मान चौधरी, नजर चौधरी, कैलाश सिंह, राजपाल चौहान आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।