दिल्ली मेट्रो में दुकान दिलवाने के नाम पर ग्राम प्रधान से हड़पे पांच लाख रुपये
Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। दिल्ली मेट्रो में दुकान दिलवाने के नाम पर ग्राम प्रधान से पांच लाख रुपये हड़प लिए गए। आठ साल बीतने के बाद भी न दुकान मिली और न ही प
दिल्ली मेट्रो में दुकान दिलवाने के नाम पर ग्राम प्रधान से पांच लाख रुपये हड़प लिए गए। आठ साल बीतने के बाद भी न दुकान मिली और न ही पैसे। मामले में एसपी के आदेश पर सैदनगली थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव पुटशल के ग्राम प्रधान अनिल गुर्जर पुत्र स्व.शीशपाल सिंह का कहना है कि साल 2017 में उनसे नरेंद्र पुत्र राजेंद्र निवासी गांव मटीपुरा थाना रहरा ने कहा कि वह दिल्ली मेट्रो में उन्हें दुकान दिलवा देगा। वह उसके झांसे में आ गए। दुकान दिलवाने के नाम पर नरेंद्र ने पांच लाख रुपये ले लिए। काफी समय बाद भी दुकान नहीं मिली तो उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी लेकिन आरोपी ने कोई तवज्जो नहीं दी। थाने के साथ ही सीओ से शिकायत की गई तो दो किश्त में आरोपी ने मात्र 50 हजार रुपये वापस किए। इसके बाद बाकी रकम देने से हाथ खड़े कर दिए। अनिल गुर्जर ने इस बाबत एसपी से शिकायत की। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में एसपी के आदेश पर आरोपी नरेंद्र पुत्र राजेंद्र निवासी गांव मटीपुरा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।