Delhi Beats Agra in Master Bhuare Khan Memorial Cup Cricket Match सद्भावना कप : दिल्ली ने आगरा को छह विकेट से हराया, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsDelhi Beats Agra in Master Bhuare Khan Memorial Cup Cricket Match

सद्भावना कप : दिल्ली ने आगरा को छह विकेट से हराया

Amroha News - अमरोहा। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संयोजन में शहर के मिनी स्टेडियम में चल रहे मास्टर भूरे खान व शेरू परवेज मेमोरियल सद्भावना कप ऑल इंडिया क्रिकेट

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 29 Jan 2025 02:34 PM
share Share
Follow Us on
सद्भावना कप : दिल्ली ने आगरा को छह विकेट से हराया

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संयोजन में शहर के मिनी स्टेडियम में चल रहे मास्टर भूरे खान व शेरू परवेज मेमोरियल सद्भावना कप ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच मंगलवार को एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब दिल्ली और ट्रांसफार्म क्रिकेट क्लब आगरा के बीच खेला गया। दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। आगरा की टीम 26.4 ओवर में 193 रन पर ऑल आउट हो गई। हन्नान शमशाद ने 55, जस्सी ने 52 व आकाश शर्मा ने 47 रन की पारी खेली। दिल्ली की ओर से विकास ने चार व अंश ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी दिल्ली की टीम ने 27वें ओवर में छह विकेट से मैच को जीत लिया। कुशल सुमन ने 58 व सुमित ने 52 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई। आगरा की ओर से विक्रांत व कंबोज ने एक-एक विकेट लिया। शानदार गेंदबाजी करने वाले विकास दीक्षित को मैन ऑफ-द-मैच चुना गया। अंपायरिंग सतेंद्र सिंह व जमाल पाशा व स्कोरिंग सैंडी गुप्ता एवं कमेंट्री शमशाद अल्वी ने की। इस दौरान रिजवान पाशा, इमरान पाशा, नजम अली, परवेज पाशा, शहजाद फारूक, सिकंदर अली, नदीम बादशाह, अकरम अंसारी, मोज्जअम अली, मोहम्मद नूर, बॉबी पाशा, नावेद आमिर, रोहित चंदेल, रजन असगर आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।