Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाDecline in UP Board Exam Candidates 2 334 Fewer Than Last Year

यूपी बोर्ड परीक्षा : परीक्षार्थियों की संख्या घटने से केंद्रों की संख्या भी होगी कम

अमरोहा, संवाददाता। जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों की संख्या इस बार बीते साल के मुकाबले 2334 कम हो गई है। लगातार दूसरी साल परीक्षार्

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 6 Nov 2024 12:34 AM
share Share

जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों की संख्या इस बार बीते साल के मुकाबले 2334 कम हो गई है। लगातार दूसरी साल परीक्षार्थियों की संख्या में गिरावट आई है। यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार 51049 परीक्षार्थी शामिल होंगे जबकि साल 2024 की परीक्षा में कुल 53383 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा फॉर्म जमा होने की अंतिम तिथि बीतने के बाद अब 2025 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की तस्वीर साफ हो गई है। डीआईओएस कार्यालय का परीक्षा विभाग परीक्षा केंद्र निर्धारण कार्य में जुटा है। वहीं बोर्ड परीक्षा को लेकर बोर्ड नियमावली में बदलाव भी किया गया है। इस बार केंद्रों पर अगर सुविधाएं हुईं तो 2000 तक परीक्षार्थी आवंटित किए जा सकेंगे। 2024 के बोर्ड परीक्षा में जिले में कुल 79 केंद्र बनाए गए थे। वहीं इस बार 2334 परीक्षार्थियों के कम होने पर सात परीक्षा केंद्र कम बनने की संभावना है। इससे कुछ निजी इंटर कालेजों के परीक्षा केंद्र न बन पाने को लेकर प्रबंधकों की बेचैनी बढ़ गई है। ऐसे इंटर कालेजों के प्रबंधकों ने डीआईओएस कार्यालय से लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय बरेली तक चक्कर काटना शुरू कर दिया है। यूपी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों की त्रुटियों के निराकरण के लिए विषय, वर्ग, छात्र के नाम, माता-पिता के नाम में त्रुटि, जेंडर, जाति, फोटो और कक्षा 11 के पंजीकरण में अंकित हाईस्कूल के त्रुटिपूर्ण अनुक्रमांक को संशोधित कराए जाने के लिए 12 नवंबर तक वेबसाइट क्रियाशील रहेगी। परीक्षार्थियों के शैक्षिक विवरणों में त्रुटियों को प्रधानाचार्य अपेडट कर सकते हैं। वहीं, ऑफलाइन माध्यम से भी संशोधित कर डीआईओएस कार्यालय में 14 नवंबर तक प्रस्तुत कर सकते हैं। फरवरी में प्रस्तावित बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों के निर्धारण का कार्य तेजी से चल रहा है। विद्यालयों की तरफ से आधारभूत सुविधाओं के अपलोड करने के बाद शिक्षा विभाग और प्रशासन द्वारा विद्यालयों की धारण क्षमता का सत्यापन किया गया, जिसके बाद अब सूची माध्यमिक शिक्षा परिषद को प्रेषित की जाएगी। इसके बाद बोर्ड ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों की सूची जारी करेगा। बाद में इस पर आपत्ति ली जाएंगी और फिर जो केंद्र परीक्षा बनने लायक हैं, उनको फिर से ऑफ लाइन जिला प्रशासन की स्वीकृति के बाद केंद्र बनाया जाएगा।

इस बार भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में पिछले वर्ष के मुकाबले परीक्षार्थियों की संख्या घटी है। जिले में अब बाहरी छात्र पढ़ने के लिए कम आ रहे हैं, इसलिए परीक्षार्थियों की संख्या में कमी आई है।

वीपी सिंह, डीआइओएस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें