वाईएमएस के रासेयो शिविर में वाद-विवाद प्रतियोगिता
Amroha News - मंडी धनौरा। वाईएमएस पीजी कॉलेज में रासेयो शिविर के दौरान वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। शुक्रवार सुबह महाविद्यालय परिसर में कौशल विकास के लिए युवा महत्वपू
वाईएमएस पीजी कॉलेज में रासेयो शिविर के दौरान वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। शुक्रवार सुबह महाविद्यालय परिसर में कौशल विकास के लिए युवा महत्वपूर्ण विषय के तहत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम अधिकारी सोहन सिंह ने बताया कि पढ़ी लिखी बेटी शादी के बाद दो परिवारों को शिक्षित करती है। आज बेटियां आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियरिंग समेत हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। इस दौरान प्रबंधक रियाज अहमद, प्राचार्य डा.एके सिंह, नाहिदा परवीन, शीबा फरीदी, शमा अख्तर, नैना, दीपिका, सानम, इरम आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।