डीसीएम की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला
Amroha News - गजरौला, संवाददाता। डीसीएम की टक्कर लगने कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे के बाद फरार हो रहे डीसीएम चालक क
डीसीएम की टक्कर लगने कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे के बाद फरार हो रहे डीसीएम चालक को लोगों ने पकड़ लिया। हालांकि बाद में विवाद शांत हो गया। मौके पर यूपी 112 भी पहुंच गई थी। जहांगीराबाद निवासी गौतम रविवार की दोपहर कार लेकर गजरौला अपनी रिश्तेदारी में आया था। जैसे ही शहर के इंदिरा चौक पर पहुंचा तो पीछे आई डीसीएम ने कार में टक्कर मार दी। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। कार चालक ने दौड़कर डीसीएम चालक पकड़ लिया। जिसके बाद दोनों के बीच नोकझोंक होने लगी। वहां काफी देर तक हंगामा होता रहा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने दोनों चालकों को किसी तरह समझाकर शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक रणवीर सिंह ने तहरीर मिलने पर कार्रवाई करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।