Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsDance Dispute Erupts at Wedding Two Injured in Brawl

डीजे पर डांस को लेकर दो गुटों में मारपीट, हंगामा

Amroha News - गजरौला, संवाददाता। शहर के एक बैंकट हाल में शनिवार की रात डीजे पर डांस करने को लेकर युवाओं के दो गुटों के बीच विवाद हो गया। जिसमें मारपीट होने पर वहां

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 7 April 2025 03:48 AM
share Share
Follow Us on
डीजे पर डांस को लेकर दो गुटों में मारपीट, हंगामा

शहर के एक बैंकट हाल में शनिवार की रात डीजे पर डांस करने को लेकर युवाओं के दो गुटों के बीच विवाद हो गया। जिसमें मारपीट होने पर वहां हंगामा हो गया। शादी समारोह की रस्में रुक गईं। मारपीट में दूल्हे के ममेरे भाई समेत दो लोग घायल हो गए। रिश्तेदारों ने युवाओं के दोनों गुटों के लोगों को किसी तरह शांत कराया। शहर के एक बैंकट हाल में शनिवार की रात शादी समारोह था। बारात में शामिल युवाओं के दो गुटों के बीच डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों गुटों के बीच वहीं पर मारपीट होने लगी। जिसमें दूल्हे का ममेरा भाई समेत दो लोग घायल हो गए। घटना से वहां अफरातफरी मच गई। जयमाला की रस्म भी बीच में ही रुक गई। बारातियों के अलावा घरातियों की तरफ से भी लोग जमा हो गए। उन्होंने किसी तरह युवाओं को समझाकर शांत कराया। तब कहीं जाकर शादी की सभी रस्मे पूरी हो सकी। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप ने तहरीर मिलने पर कार्रवाई करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें