डग्गामार बस चालक ने की पीटीओ की गाड़ी में टक्कर मारने की कोशिश
Amroha News - नेशनल हाईवे पर पंजाब नंबर की डग्गामार बस के चालक ने पीटीओ की कार में टक्कर मारने की कोशिश की। पीटीओ ने गजरौला में रोड पर ट्रक लगाकर मार्ग बंद कराकर...
अमरोहा। निज संवाददाता
नेशनल हाईवे पर पंजाब नंबर की डग्गामार बस के चालक ने पीटीओ की कार में टक्कर मारने की कोशिश की। पीटीओ ने गजरौला में रोड पर ट्रक लगाकर मार्ग बंद कराकर बस को पकड़ा। 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
गुरुवार की रात मुरादाबाद की तरफ से एक बस दिल्ली की दिशा में जा रही थी। अतरासी में यात्री कर मालकर अधिकारी केजी संजय चेकिंग कर रहे थे। उनके रोकने पर चालक ने बस को नहीं रोका और तेज दौड़ा दिया। उन्होंने बस का पीछा किया तो आरोप है कि चालक ने कई बार उनकी कार में साइड मारने की कोशिश की। उन्होंने गजरौला में फोन कर भानपुर के निकट रोड पर ट्रक खड़ा करवा कर मार्ग अवरुद्ध करा दिया। जिसके कारण चालक को बस रोकनी पड़ी। बस पंजाब राज्य की थी। उस पर 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।