क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट कराने का झांसा देकर उड़ाए 28060 रुपये
Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। साइबर अपराधी ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन का झांसा दिया। बाद में खाते से 28060 रुपये उड़ा लिए। ठगी का एहसास
साइबर अपराधी ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन का झांसा दिया। बाद में खाते से 28060 रुपये उड़ा लिए। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने कॉल कर पुलिस से शिकायत करने की धमकी दी तो 1000 रुपये रिफंड कर दिए। मामले में पुलिस ने मोबाइल नंबर पर अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गश्तियान में कारोबारी गुरदीप सिंह का परिवार रहता है। उनके बेटे गगनदीप सिंह के मुताबिक 20 सितंबर 2024 को उनके व्हाट्सएप पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन के लिए एक अंजान नंबर से मैसेज आया था। मैसेज भेजने वाले ने खुद को स्टेट बैंक का अधिकारी बताया और क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने की बात कही। गगनदीप सिंह ने एक्टिवेशन प्रक्रिया पूरी की तो उनके क्रेडिट कार्ड से 28064 रुपये निकल गए। बैंक से रुपये निकलने का अलर्ट मैसेज मिलते ही गगनदीप सिंह के होश उड़ गए। उन्होंने मैसेज भेजने वाले व्यक्ति को कॉल कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही। पुलिस का नाम सुनकर वह घबरा गया और रुपये वापस करने का वादा किया। आरोपी ने उसी वक्त 1000 रुपये उनके खाते में रिफंड भी कर दिए, जबकि बाकी पैसे शाम तक वापस करने की बात कही, लेकिन इसके बाद खाते में कोई पैसा वापस नहीं आया। लिहाजा, गगनदीप सिंह ने साइबर क्राइम से संबंधित पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। बाद में मामले की शिकायत शहर कोतवाली पुलिस से की गई। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने मामले में मोबाइल नंबर पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।