Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsCyber Crime Gang Busted 12 60 Lakhs Scam in Amroha Exposed

अमरोहा को बना रहे साइबर क्राइम का गढ़, पुलिस ने ब्रेक किया नेटवर्क

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। वेव शुगर मिल कर्मी वेंकट राम रेड़्डी से हुई 12.60 लाख रुपये की साइबर ठगी का खुलासा करने के बाद नेटवर्क ब्रेक करने में लगी साइबर थान

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 5 May 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
अमरोहा को बना रहे साइबर क्राइम का गढ़, पुलिस ने ब्रेक किया नेटवर्क

वेव शुगर मिल कर्मी वेंकट राम रेड़्डी से हुई 12.60 लाख रुपये की साइबर ठगी का खुलासा करने के बाद नेटवर्क ब्रेक करने में लगी साइबर थाना पुलिस की जांच रोजाना चौकाने वाले खुलासे कर रही है। दुबई में बैठ गिरोह ऑपरेट कर रहे गांव श्योनली निवासी जन सेवा केंद्र संचालक आकिब के इरादे अमरोहा को साइबर क्राइम का गढ़ बनाने से कम बिल्कुल नहीं थे लेकिन साइबर थाना पुलिस ने गिरोह के गुर्गे रिहान को दबोच उसके इन मंसूबों पर पानी फेर ठीक वक्त पर बड़ा झटक दे दिया। बताया जा रहा है कि आकिब जिले में रहने वाले कम पढ़े लिखे उन युवकों को अपने साथ जोड़कर मजूबत नेटवर्क तैयार कर रहा है जो सोशल मीडिया और बैंकिंग से जुड़े फन में माहिर हैं।

साइबर पुलिस की जांच में कई ऐसे एकाउंट सामने आए हैं जो हाल-फिलहाल में जनरेट कराए गए हैं। इसके पीछे का साइबर अपराधियों का मकसद चैन बनाकर पैसे को फटाफट एक-दूसरे के खाते में ट्रांसफर करना माना जा रहा है। गौरतलब है कि बुधवार को साइबर थाना पुलिस ने कस्बा जोया के मोहल्ला मुल्लाना के रहने वाले रेहान को गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से पांच फर्जी आधार कार्ड, चार पैन कार्ड, चेक बुक, एक पासबुक, एक लैपटॉप, स्वाइप मशीन, तीन मोबाइल फोन व आठ सिम कार्ड के अलावा साइबर क्राइम अंजाम देने में इस्तेमाल होने वाले अन्य दस्तावेज बरामद हुए थे। जिससे उसके साइबर अपराधियों के बड़े नेटवर्क में शामिल होने का इशारा मिला था। दरअसल, साइबर थाना पुलिस बछरायूं थाना क्षेत्र की वेव शुगर मिल में नौकरी करने वाले मूल रूप से आंध्रप्रदेश निवासी वेंकट राम रेड़्डी के साथ हुई 12.60 लाख रुपये की साइबर ठगी की पड़ताल कर रही थी। छानबीन के दौरान नेटवर्क में रेहान का लिंक सामने आने पर पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे दबोच लिया था। इसके बाद पुलिस ने 12.26 लाख रुपये पीड़ित वेंकर राम रेड्डी के खाते में वापस ट्रांसफर करा दिए थे। इसके बाद पुलिस ने आरोपी रेहान का चालान कर उसे जेल भेज दिया था। वेस्ट यूपी में जड़े जमा रहा है गैंग अमरोहा। आरोपी रेहान से पूछताछ के दौरान हुए चौकाने वाले खुलासों ने साइबर थाना पुलिस के भी होश उड़ा दिए हैं। जांच में सामने आया कि रेहान दुबई में बैठे आकिब के इशारे पर जिले में साइबर क्राइम का गैंग ऑपरेट कर रहा था जो मूलरूप से डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव श्योनाली का रहने वाला है और ढाई साल पहले तक गांव में रहकर जनसेवा केंद्र का संचालन करता था। वहीं, गैंग में मुरादाबाद जिले के कांठ थाना क्षेत्र के गांव उमरी कलां के रहने वाले एहतेशाम का नाम भी प्रकाश में आया है। सूत्रों की मानें तो आकिब के इशारे पर ही रेहान और एहतेशाम वेस्ट यूपी के अलग-अलग जिलों में साइबर अपराध के नेटवर्क की जड़ों को मजूबत करने में लगे थे। इसके लिए वह कम-पढ़े लिखे उन युवकों की तलाश कर रहे थे जो सोशल मीडिया और बैंकिंग से जुड़ी बारिकियों से बखूबी वाकिफ हैं। बताया जा रहा है कि साइबर पुलिस की जांच में गैंग में शामिल कुछ और युवकों का नाम भी सामने आया हैं जो गैंग से जुड़कर साइबर क्राइम से जुड़े तौर-तरीके सीख रहे हैं। कमीशन पर ट्रांसफर करते हैं पैसा, अब तक 23 बैंक खाते किए सीज अमरोहा। दुबई में बैठा गैंग का सरगना आकिब बेहद शातिर है। नेटवर्क ब्रेक करने की कोशिशों में जुटी साइबर थाना पुलिस भी गैंग की साइबर अपराध करने से जुड़ी तरकीबे जानकार हैरान हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले में अब तक 23 बैंक खाते फ्रिज किए जा चुके हैं लेकिन इनमें ज्यादातर खाते उन लोगों के हैं जो मजदूर पेशा और गरीब हैं। सूत्रों की मानें तो दुबई में बैठा दानिश इन खातों का इस्तेमाल साइबर ठगी के बाद पैसों को फटाफट इधर से उधर करने में कर रहा है। जांच में ये भी सामने आया है कि इन खातों की डिटेल में फीड मोबाइल नंबर भी उसके गैंग के सदस्यों के पास रहता है जो नेट बैंकिंग के जरिए पैसा मिनटों में दूसरे खातों में ट्रांसफर कर देते हैं। सूत्रों की मानें तो खाताधारक को हर ट्रांजक्शन पर सिर्फ कमीशन ही दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें