Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsCultural Institution Hosts Education Program in Amroha Recognizing Local Achievements

शिक्षा के क्षेत्र में हर दौर में चमका है अमरोहा का नाम

Amroha News - अमरोहा। सांस्कृतिक संस्था कारवाने खूलूस के संयोजन में शिक्षा के क्षेत्र में अमरोहा के कार्य शीर्षक से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने स्थानीय

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 24 Feb 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षा के क्षेत्र में हर दौर में चमका है अमरोहा का नाम

सांस्कृतिक संस्था कारवाने खूलूस के संयोजन में शिक्षा के क्षेत्र में अमरोहा के कार्य शीर्षक से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने स्थानीय शिक्षण संस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां से पढ़ने वाले होनहारों ने हर दौर में अमरोहा का नाम रौशन किया। शहर के मोहल्ला मजापोता स्थित नवाब मंजिल में आयोजित कार्यक्रम एकेके इंटर कॉलेज का प्रबंधक नियुक्त होने पर समाजसेवी हाजी नासिर सिद्दीकी और उनकी समिति का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के उपाध्यक्ष पंडित भुवन अमरोवही ने नात पढ़कर की। पटियाला यूनिवर्सिटी पंजाब में उर्दू व फारसी विभाग के डीन रहे सेवानिवृत प्रोफेसर नाशिर नकवी ने कहा कि अमरोहा शहर में शिक्षा के क्षेत्र में एकेके इंटर कॉलेज और आईएम इंटर कॉलेज का विशेष योगदान है। इन्हीं कालेज से जाने आलम जैसे आईपीएस निकले हैं जो नागालैंड में प्रमुख सचिव है, जॉन एलिया जैसे शायर और कमाल अमरोही जैसे निर्माता-निर्देशक ने अमरोहा का नाम रोशन किया। एकेके इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा.आदिल अब्बासी ने देश की उन्नति और दुनिया में अपनी अलग पहचान कायम करने के लिए नई पीढ़ी को शिक्षित बनाने पर जोर दिया। संस्था के अध्यक्ष महबूब हुसैन जैदी ने कहा कि अगर कोई छात्र ऐसा है जो पैसों की कमी की वजह से शिक्षा हासिल नहीं कर पा रहा तो संस्था उसका साथ देने को तैयार है। आखिर में हाजी नासिर सिद्दीकी ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष शुजआत खान ने की तथा संचालन प्रोफेसर नाशिर नकवी ने किया। इससे पूर्व नवनियुक्त प्रबंधक नासिर सिद्दीकी का शॉल पहनाकर माल्यार्पण किया गया और प्रतीक चिन्ह दिया गया। इस दौरान आईएम इंटर कॉलेज के प्रबंधक वसीम हैदर नकवी, युनूस जैदी, हबीब अहमद सिद्दीकी, हाजी खुर्शीद अनवर, इकबाल अहमद, साबिर अली अब्बासी, डा.नुसरत, मंसूर अहमद सिद्दीकी, डा. मिस्बाह अहमद सिद्दीकी, तनवीर हसन, इमदाद आबिदी, मौलाना तल्हा, कैप्टन अशर रजा तकवी, डा.सुहैल मिर्ज़ा आदि मौजूद रहे। आखिर में नवाब मुराद अली खान ने सभी का आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें