Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsCrackdown on Illegal E-Rickshaws in City 17 Vehicles Seized

अवैध तरीके से संचालित 17 ई-रिक्शा पकड़ी, मचा हड़कंप

Amroha News - डीएम के निर्देश पर अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाया गया। 17 ई-रिक्शा पकड़ी गईं, जिससे चालक विधायक आवास पहुंचे। विधायक की अनुपस्थिति में उनके पुत्र से बातचीत हुई और तीन दिन की मोहलत दी गई। नोडल...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 5 April 2025 06:43 PM
share Share
Follow Us on
अवैध तरीके से संचालित 17 ई-रिक्शा पकड़ी, मचा हड़कंप

डीएम के निर्देश पर गठित टीम ने शनिवार को शहर में अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। कुछ ही देर में 17 ई-रिक्शा पकड़ ली गईं। ई-रिक्शा चालक जमा होकर विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी के आवास पर पहुंच गए। विधायक की गैर मौजूदगी में उनके बेटे को समस्या बताई। इसके बाद चालकों को तीन दिन की मोहलत देते हुए ई-रिक्शा को छोड़ा गया। एआरटीओ प्रवर्तन महेश शर्मा, पीटोओ सुधीर कुमार व नोडल अधिकारी दिनेश कुमार ने शनिवार को सुखदेवी इंटर कालेज मैदान के पास अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शा की धरपकड़ का अभियान शुरू किया। यहां एक घंटे से भी कम समय में 17 ई-रिक्शा पकड़ ली गईं। कार्रवाई से ई-रिक्शा संचालकों के बीच हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालक जमा होकर विधायक आवास पहुंच गए। विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी की अनुपस्थिति में उनके पुत्र एवं बीडीसी देवेंद्र खड़गवंशी से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत कराया। देवेंद्र ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर कार्रवाई के लिए चालकों को मोहलत देने के लिए कहा। इसके बाद तीन दिन की मोहलत देते हुए ई-रिक्शा छोड़ दी गईं। नोडल अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि अवैध ई-रिक्शाओं को जब्त करते हुए स्क्रैप कर बैंक द्वारा उनके स्वामियों को फाइनेंस कर नई ई-रिक्शा उपलब्ध कराई जाएंगी। पुरानी ई-रिक्शा की स्क्रैप की कीमत के अनुसार धनराशि का भुगतान स्वामियों के खाते में किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें