251 अवैध ई-रिक्शा का चालान, 105 जब्त किए
Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। गैर पंजीकृत अवैध ई रिक्शा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस-परिवहन विभाग की टीमों ने कार्रवाई करते हुए अब तक 251 अवैध ई-रिक्शा

गैर पंजीकृत अवैध ई रिक्शा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस-परिवहन विभाग की टीमों ने कार्रवाई करते हुए अब तक 251 अवैध ई-रिक्शा के चालान किए। वहीं 105 ई-रिक्शा जब्त भी किए गए। अभियान में 38 ई-रिक्शा को स्क्रैप किया गया। अभियान से ई-रिक्शा चालकों में हड़कंप मचा है। जिले की सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे गैर पंजीकृत अवैध ई रिक्शा के खिलाफ पुलिस-परिवहन विभाग की टीमें अभियान चला रही हैं। एआरटीओ प्रवर्तन महेश कुमार शर्मा ने बताया कि अवैध ई रिक्शा को सड़को से हटवाने और इनका पंजीकरण कराकर वैध कराने के लिए चालकों को 20 अप्रैल तक की मोहलत दी गई थी। इसके बाद भी अवैध ई-रिक्शा संचालित किए जा रहे थे। इस पर इनके खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें गैर पंजीकृत ई-रिक्शा पर कार्रवाई करते हुए अब तक 251 के चालान किए। इसके अलावा 105 ई-रिक्शा जब्त भी किए गए। अभियान में 38 ई-रिक्शा को स्क्रैप किया गया। ई-रिक्शा चालकों की समस्याओं के समाधान के लिए अमरोहा पुलिस लाइन, नौगावां सादात में किसान इंटर कालेज, मंडी धनौरा में राष्ट्रीय इंटर कालेज, गजरौला में रमाबाई डिग्री कालेज और हसनपुर में परिवहन निगम परिसर समेत पांच केंद्र बनाए गए हैं। इनमें अवैध ई-रिक्शा का पंजीकरण कराकर वैध कराने से लेकर पुराने ई-रिक्शा को स्क्रैप कराने और नया खरीदने के लिए फाइनेंस तक की सुविधा उपलब्ध है। ई-रिक्शा चालकों को चाहिए कि सरकारी योजना का लाभ उठाकर अपने अवैध ई-रिक्शा का पंजीकरण कराकर वैध करा लें।
244 ई-रिक्शा की कराई फिटनेस
अमरोहा। अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ पुलिस-परिवहन विभाग के अभियान में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। एआरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि अभियान में 244 ई-रिक्शा चालकों ने अपने अनफिट ई-रिक्शा की फिटनेस भी कराई। इससे विभाग के राजस्व में बढ़ोतरी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।