विजिलेंस टीम ने मारा छापा, बिजली चोरी में 15 पर रिपोर्ट दर्ज
Amroha News - बछरायूं। बिजली चोरी के विरुद्ध विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई कर 15 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। इन

बिजली चोरी के विरुद्ध विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई कर 15 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। इनके विरुद्ध बिजली थाना अमरोहा में मुकदमा दर्ज कराया गया है। विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से बिजली चोरों में खलबली मची रही। बिजली विभाग चोरी करने वालों को लेकर सख्त हो गया है। पिछले काफी दिनों से विभाग को सूचना मिल रही थी कि कस्बे में बिजली चोरी की जा रही है। कस्बे का फीडर चोरी के चलते भारी नुकसान में जा रहा था। जिस पर शनिवार की देर शाम विजिलेंस विभाग की टीम ने कस्बे के मोहल्ला पेशथाना में छापा मारा। यहां से रहीश, नसीम, धर्मेंद्र, रेशमा, रजिया, अब्दुल वाहिद, शमीम, जमीला, तसव्वर, सुल्तान, भूरा, इरशाद, खुर्शीद आदि को पकड़ा। विभाग ने सभी के विरुद्ध अमरोहा बिजली थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। विजिलेंस टीम के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि सूचना पर टीम ने कार्रवाई करते हुए कस्बे में बिजली चोरी पकड़ी है। उधर विभाग ने बिजली बकाएदारों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह अपना बिजली का बिल जमा कर दें। अन्यथा डिस्कनेक्शन की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।