Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsCouple Attacked with Sticks in Retaliation Police Register FIR Against Four Accused

रंजिश में दंपति को लाठी-डंडों से पीटा, चार पर एफआईआर

Amroha News - रंजिश के चलते दंपति पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। मोहम्मद शाहिद गंभीर घायल हुए, उनकी पत्नी शकीला को भी पीटा गया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और भाग गए। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 22 Feb 2025 12:23 PM
share Share
Follow Us on
रंजिश में दंपति को लाठी-डंडों से पीटा, चार पर एफआईआर

रंजिश में बदला लेने के लिए दंपति पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। जान से मारने की धमकी देकर भागे आरोपियों ने दोनों की जमकर पिटाई की। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मामले में चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। घटना नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर की है। यहां रहने वाले मोहम्मद शाहिद पेशे से किसान हैं, शुक्रवार दोपहर वह अपने घर के आगे बैठे हुए थे। आरोप है कि उसी दौरान गांव के रहने सगे भाई आजिम व आसिफ ने उमरी और उस्मान के साथ मिलकर हमला कर दिया। गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से पीटने लगे, सिर में गंभीर चोट लगने से मोहम्मद शाहिद गंभीर घायल हो गए। आरोपियों ने शोर सुनकर बचाव में आई पत्नी शकीला की भी बेरहमी से पिटाई की और बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि घायल दंपति का मेडिकल कराया गया है। मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें