चांगीपुर शुगर मिल के क्रय केंद्र पर डीएम ने पकड़ी घटतौली
अमरोहा, संवाददाता। पेराई सत्र की शुरुआत के साथ ही गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतौली की शिकायतें भी सामने आने लगी हैं। खुद डीएम के निरीक्षण के दौरान चांगीप
पेराई सत्र की शुरुआत के साथ ही गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतौली की शिकायतें भी सामने आने लगी हैं। खुद डीएम के निरीक्षण के दौरान चांगीपुर शुगर मिल के क्रय केंद्र पर घटतौली पकड़ी गई। डीएम ने क्रय केंद्र पर तैनात तौल लिपिक को फटकार लगाते हुए एसडीएम को जांच सौंपी है। वहीं इस ओर लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। शनिवार को डीएम निधि गुप्ता ने नौगावां सादात तहसील क्षेत्र के गन्ना क्रय केंद्र सिरसा जट बिंदल पेपर्स मिल लिमिटेड चांगीपुर बिजनौर का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने क्रय केंद्र पर पहुंचे किसानों के ट्रैक्टर में लदे गन्ने की तौल अपने सामने करवाई तो घटतौली सामने आई। डीएम ने मौके पर मौजूद तौल लिपिक को फटकाल लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। एसडीएम नौगावां सादात को केंद्र की जांच करने व संबंधित चीनी मिल को नोटिस देने का निर्देश दिया। इसके साथ ही तहसील क्षेत्र के सभी गन्ना क्रय केंद्रों की गहन चेकिंग करने का भी निर्देश दिया। जिले की चारों तहसीलों के लिए टीम गठित कर सभी क्रय केंद्रों की जांच कराने की बात कही। इस दौरान सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा, एसडीएम नौगांवा सादात बृजपाल सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।