Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsCorona 72 new positives in Amroha six infected dead

कोरोना : अमरोहा में 72 नए पॉजिटिव, छह संक्रमितों की मौत

Amroha News - रविवार को जिले में 72 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। छह संक्रमितों की उपचार के दौरान मौत हो गई। लगातार दूसरे दिन 276 कोरोना विजेताओं ने स्वस्थ होकर घर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 23 May 2021 11:01 PM
share Share
Follow Us on

अमरोहा। संवाददाता

रविवार को जिले में 72 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। छह संक्रमितों की उपचार के दौरान मौत हो गई। लगातार दूसरे दिन 276 कोरोना विजेताओं ने स्वस्थ होकर घर वापसी की। जिले में सक्रिय कोरोना केस की संख्या 1048 रह गई है।

जिले के स्वास्थ्य प्रशासन के मुताबिक रविवार देर शाम तक नोएडा लैब से मिलीं प्रतीक्षारत 726 कोरोना जांच रिपोर्ट में 55 नए पॉजिटिव केस मिले। निजी लैब की जांच में छह जबकि कुल हुई 616 ट्रूनेट व एंटीजन जांचों में 11 पॉजिटिव केस मिले। नए मरीजों में गजरौला निवासी एक बिजली व एक बैंक कर्मी पॉजिटिव रहा। जोया का एक ब्लाक कर्मी, अमरोहा कोतवाली व एसपी ऑफिस में तैनात एक पुलिसकर्मी व एक ही गांव के पांच लोग पॉजिटिव मिले। मृतकों में हसनपुर निवासी 54 व 51 वर्षीय दो लोग, गजरौला निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग, मंडी धनौरा 50 वर्षीय महिला व 59 वर्षीय व्यक्ति, अमरोहा शहर निवासी 42 वर्षीय की उपचार के दौरान मौत हो गई। कोविड प्रोटोकॉल के तहत शवों का अंतिम संस्कार कराया गया। सीएमओ डा.सौभाग्य प्रकाश ने कोरोना से बचाव के मद्देनजर आम लोगों से कोविड गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करने की अपील की। कहा कि इस दौरान लापरवाही न बरतें, साथ ही वैक्सीन का टीका भी जरूर लगवाएं। ताकि संक्रमण की दर को कम किया जा सके।

कहां कितने मिले संक्रमित

अमरोहा 18

गजरौला 06

हसनपुर 12

मंडी धनौरा 26

जोया 10

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें