कोरोना : स्वास्थ्य, पुलिस व कलक्ट्रेट कर्मियों समेत 437 नए पॉजिटिव, बुजुर्ग की मौत
Amroha News - रविवार को जिले में स्वास्थ्य, पुलिस व कलक्ट्रेट कर्मियों समेत 437 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले।उधर, मंडी धनौरा निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग की उपचार के...
अमरोहा। रविवार को जिले में स्वास्थ्य, पुलिस व कलक्ट्रेट कर्मियों समेत 437 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले।उधर, मंडी धनौरा निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग की उपचार के दौरान मुरादाबाद में मौत हो गई।
सीएमओ डा.सौभाग्य प्रकाश के मुताबिक रविवार सुबह तक मिलीं प्रतीक्षारत जांच रिपोर्ट में स्वास्थ्य, पुलिस व कलक्ट्रेट कर्मियों समेत जिले में कुल 437 नए पॉजिटिव केस मिले। मंडी धनौरा क्षेत्र निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग की टीएमयू मुरादाबाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। नए मिले संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन व कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही। संबंधित इलाकों में सैंपलिंग व सेनेटाइजेशन कराने के लिए टीमों को निर्देशित किया। बताया कि मरीजों की जांच व इलाज को लेकर महकमा पूरी क्षमता के साथ जुटा है। उधर, देर शाम तक मिलने वाली प्रतीक्षारत जांच रिपोर्ट के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या और बढ़ने का अनुमान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।