Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsCorona 132 new positives six infected deaths

कोरोना : 132 नए पॉजिटिव, छह संक्रमितों की मौत

Amroha News - मंगलवार को जिले में 132 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। छह संक्रमितों की उपचार के दौरान मौत हो गई। 448 कोरोना विजेताओं ने स्वस्थ होकर घर वापसी की। जिले...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 18 May 2021 11:12 PM
share Share
Follow Us on

अमरोहा। संवाददाता

मंगलवार को जिले में 132 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। छह संक्रमितों की उपचार के दौरान मौत हो गई। 448 कोरोना विजेताओं ने स्वस्थ होकर घर वापसी की। जिले में सक्रिय कोरोना केस की संख्या अब 1909 रह गई है। सीएमओ डा.सौभाग्य प्रकाश के मुताबिक मंगलवार देर शाम तक नोएडा लैब से मिलीं प्रतीक्षारत 669 कोरोना जांच रिपोर्ट में 78 नए पॉजिटिव केस मिले। निजी लैब की जांच में 14 नए पॉजिटिव केस मिले। कुल हुई 18 ट्रूनेट जांच में दो व 582 एंटीजन जांच में 38 नए पॉजिटिव केस मिले।

नए मिले संक्रमितों में जोया सीएचसी के दो कर्मचारी, कलेक्ट्रेट कॉलोनी निवासी दो लोग, जिले के कोविड अस्पताल का एक कर्मचारी, जिला अस्पताल का एक कर्मचारी, मंडी धनौरा में एक रेलकर्मी, एक शिक्षक व सीएचसी का एक स्वास्थ्यकर्मी समेत डिडौली कोतवाली में तैनात एक पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव मिला। इसके अलावा जिले के कोविड अस्पताल में चार कोरोना संक्रमितों की उपचार के दौरान मौत हो गई। एक कोरोना संक्रमित महिला की टीएमयू मुरादाबाद व एक अन्य महिला की मुरादाबाद के ही निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

कहां कितने मिले संक्रमित

अमरोहा 39

गजरौला 04

हसनपुर 30

मंडी धनौरा 39

जोया 20

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें