कोरोना : अमरोहा में 124 नए पॉजिटिव, तीन महिलाओं की मौत
बुधवार को जिले में 124 नए पॉजिटिव केस मिले। 11 स्वास्थ्य व चार न्यायालय कर्मियों के अलावा तीन रेल व एक-एक ब्लाक और तहसील कर्मी भी पॉजिटिव मिले।...
अमरोहा। निज संवाददाता
बुधवार को जिले में 124 नए पॉजिटिव केस मिले। 11 स्वास्थ्य व चार न्यायालय कर्मियों के अलावा तीन रेल व एक-एक ब्लाक और तहसील कर्मी भी पॉजिटिव मिले। कोरोना पॉजिटिव तीन महिलाओं की मौत भी हुई।
कोरोना की दूसरी लहर के बीच जिले में संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। नोएडा लैब को भेजे गए प्रतीक्षारत सैंपल की रिपोर्ट बुधवार को स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिली। इसके साथ ही प्रतीक्षारत सैंपलों की संख्या बढ़कर 2545 हो गई। विभाग को वेटिंग रिपोर्ट मिलने के बाद पॉजिटिव केसों की संख्या में कई गुना बढ़ोत्तरी होना तय माना जा रहा है। बुधवार को की गईं 811 एंटीजन जांच रिपोर्ट में 11 स्वास्थ्य व चार न्यायालय कर्मियों समेत 86 लोग पॉजिटिव मिले। रिपोर्ट में तीन रेल व एक-एक ब्लाक और तहसील कर्मी भी पॉजिटिव मिला। निजी लैब की जांच में भी तीन फैक्ट्री कर्मियों के अलावा एक पुलिस कर्मी समेत 31 लोग संक्रमित मिले। कुल सात ट्रूनेट जांचों में भी मजदूर, दो दुकानदार और शिक्षक समेत सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बुधवार को सबसे ज्यादा अमरोहा शहर में 55, जोया में 19, गजरौला में नौ, धनौरा में 11 व हसनपुर में 30 पॉजिटिव केस मिले। इलाज के बाद स्वस्थ होकर 18 मरीजों ने घर वापसी की। स्वास्थ्य अफसरों ने 743 नए सैंपल भी जांच के लिए लैब को भेजे। इसके साथ ही जिले में सक्रिय केसों का संख्या बढ़कर 1371 हो गई। दूसरी ओर जोया ब्लाक क्षेत्र के अलग-अलग गांव निवासी 48 व 60 वर्षीय दो कोरोना संक्रमित महिलाओं ने इलाज के दौरान जिले के रजबपुर स्थित एल-2 व मुरादाबाद के टीएमयू अस्पताल में दम तोड़ दिया। गजरौला बस्ती निवासी 45 वर्षीय महिला की भी संक्रमण से रजबपुर के एल-2 अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। स्थानीय अफसरों ने कोविड प्रोटोकाल के तहत मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार कराया। सीएमओ डा.सौभाग्य प्रकाश ने आम लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।