गन्ना किसानों को राहत, तीन साल तक बढ़ेगी ऋण सीमा
Amroha News - अमरोहा। सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड अमरोहा की प्रबंध समिति की बैठक सोमवार को आयोजित हुई। गन्ना किसानों के हित में कई निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक

सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड अमरोहा की प्रबंध समिति की बैठक सोमवार को आयोजित हुई। गन्ना किसानों के हित में कई निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता गन्ना समिति चेयरमैन कमल सिंह व संचालन सचिव प्रमोद ने किया। समिति सदस्यों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि नाबार्ड योजना के तहत आगामी तीन वर्षों तक किसानों को ऋण देने की सुविधा जारी रखी जाएगी। इसके तहत वर्तमान ऋण सीमा को 30 सितंबर 2025 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया। समिति के माध्यम से उर्वरक, खाद, जैव उर्वरक व अन्य कृषि निवेशों के वितरण के लिए जिला सहकारी बैंक लिमिटेड अमरोहा से नाबार्ड योजना के तहत स्वीकृति प्राप्त की जाएगी। सभी सदस्यों ने प्रस्तावों पर सहमति जताई। गन्ना समिति परिसर में चल रहे निर्माण कार्य का समिति चेयरमैन ने निरीक्षण किया। ठेकेदारों को मानक अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया। इस दौरान चंद्रपाल सिंह, भंवर प्रकाश, नेमवती, रचना चौधरी, कपिल सिंह, सतीश, हरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।