बिन फेरे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ दिलाने का आरोप
Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। जिला मुख्यालय पर हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन सवालों में घिर गया है। खुद पालिका चेयरपर्सन व सभासदों ने इस ओर गंभीर
जिला मुख्यालय पर हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन सवालों में घिर गया है। खुद पालिका चेयरपर्सन व सभासदों ने इस ओर गंभीर सवाल उठाए हैं। फेरे की परंपरागत रस्म पूरी कराए बिना ही कई नवविवाहित जोड़ों को योजना का लाभ दिलाने के साथ ही जिम्मेदार अफसरों पर अनुदान राशि को खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाया है। डीएम स्तर पर शिकायत कर प्रकरण में निष्पक्ष जांच व कार्रवाई करने की मांग की है। गौरतलब है कि गुरुवार को स्थानीय मिनी स्टेडियम में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था। यहां 200 जोड़ों का विवाह प्रस्तावित था। वहीं शुक्रवार को कलक्ट्रेट पहुंची नगर पालिका चेयरपर्सन शशि जैन व सभासदों ने आयोजन में भारी अनियमितता बरते जाने का खुला आरोप लगाया। विरोध-प्रदर्शन के बाद डीएम निधि गुप्ता को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि समारोह स्थल पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। वेदिका उपलब्ध नहीं होने के चलते केवल 85 हिन्दू जोड़ों का विवाह संस्कार ही पूरे या आंशिक रूप से मौके पर कराया जा सका। दावा किया कि 35 जोड़ों को वेदी पर बैठाया ही नहीं गया। बावजूद इसके उन्हें विवाह का प्रमाण पत्र सौंपा दिया गया। कहा कि मौके पर भोजन की व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं रही। ऐसे में मेहमानों के बीच भोजन को लेकर भी मारामारी के हालात बने। उन्होंने पूरे घटनाक्रम के बीच प्रशासनिक स्तर पर भारी वित्तीय अनियमितता बरते जाने व अनुदान राशि को खुर्द बुर्द किए जाने का आरोप भी लगाया। प्रकरण में निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। वहीं डीएम निधि गुप्ता ने शिकायत के आधार पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।