पांच साल के मेंटेनेंस के खिलाफ ठेकेदारों ने दिया धरना
अमरोहा। सड़कों के पांच साल के मेंटेनेंस की बाध्यता के विरोध समेत मांगों को लेकर लोक निर्माण विभाग ठेकेदार यूनियन के बैनर तले ठेकेदारों ने बुधवार को ज
सड़कों के पांच साल के मेंटेनेंस की बाध्यता के विरोध समेत मांगों को लेकर लोक निर्माण विभाग ठेकेदार यूनियन के बैनर तले ठेकेदारों ने बुधवार को जोया में पीडबल्यूडी कार्यालय पर धरना दिया। एक्सईएन को ज्ञापन देकर मांगें मानी जाने तक निविदाओं के बहिष्कार की चेतावनी दी। यूनियन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि पीएमजीएसवाई पैटर्न के अनुसार पांच वर्षीय अनुरक्षण प्रणाली लागू की जानी चाहिए ताकि सड़कों के अनुरक्षण का काम सही तरीके से किया जा सके। साथ ही शेडयूल ऑफ रेट को दोबारा लागू किया जाये। रोकी गई रिटेंश मनी वापिस दिलाई जाए। इसके अलावा रायल्टी की धनराशि दरों व देयकों से न काटी जाए। ठेकेदारों को बकाया छह फीसदी जीएसटी का भुगतान दिलाया जाए। आरएमआर से क्वेरी हटाई जाए और निविदाओं में दरें तकनीकी स्वीकृत आगणन के हिसाब से लगाई जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।