मानदेय नहीं मिलने पर धरने पर बैठे संविदा लाइनमैन, की नारेबाजी
गजरौला, संवाददाता। बीते दो माह का मानदेय नहीं मिलने पर गुरुवार को संविदा लाइनमैन धरने पर बैठ गए। उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी की। मानदेय नहीं मि
बीते दो माह का मानदेय नहीं मिलने पर गुरुवार को संविदा लाइनमैन धरने पर बैठ गए। उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी की। मानदेय नहीं मिलने तक धरना जारी करने का निर्णय लिया गया। गुरुवार को सुबह बिजली विभाग के संविदा लाइनमैन चौपला के निकट स्थित 132 केवीए बिजलीघर पर इकट्ठा हुए। वहीं पर दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए। लाइनमैनों ने कहा कि लाइनमैनों को खंभों पर चढ़कर कार्य करने के लिए उपकरण नहीं दिए गए हैं। बिना उपकरणों के काम करना काफी मुश्किल हो रहा है। कहा कि प्रत्येक माह समय से मानदेय नहीं दिया जाता है। सितंबर माह के दस दिन बाकी बचे हैं लेकिन अभी तक अगस्त माह का मानदेय भी नहीं मिला है। लाइनमैनों के परिवार के सामने आर्थिक संकट है। कई बार शिकायत के बाद भी मानदेय समय से नहीं दिया जाता है। उन्होंने मानदेय बढ़ाए जाने की मांग भी की। लाइनमैनों ने ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी भी की। धरना देने वालों में रविंद्र सैनी, अर्जुन सैनी, मदन सिंह, लोकेश कुमार सोनित कुमार, किशन लाल, मनोज कुमार, चंद्रहास, ब्रह्मपाल सिंह, शंभू, रोहित कुमार, नन्हे सिंह, नेमपाल, धर्मपाल सिंह आदि लाइनमैन मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।