पूर्व सांसद ने बंधाया मृतक सिपाही के परिजनों को ढांढस
Amroha News - अमरोहा। कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली ने चीनी मांझे की चपेट में आकर असमय हुए यूपी पुलिस के सिपाही शाहरुख हसन के निधन पर शोक जताया। शो
कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली ने चीनी मांझे की चपेट में आकर असमय हुए यूपी पुलिस के सिपाही शाहरुख हसन के निधन पर शोक जताया। शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। जिला प्रशासन से चाइनीज मांझे के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाने की मांग भी की। गौरतलब है कि रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव बल्दाना हीरा सिंह निवासी अबरार हसन का बेटा शाहरुख हसन यूपी पुलिस में सिपाही था। वर्तमान में उसकी तैनाती शाहजहांपुर जिले की पुलिस लाइन में चल रही थी। दो दिन पूर्व ड्यूटी के दौरान अभियोजन कार्यालय जाते समय रास्ते में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से सिपाही शाहरुख हसन की गर्दन कट गई थी, अस्पताल ले जाने के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया था। पोस्टमार्टम के बाद रविवार सुबह घर पहुंचे शव को परिजनों ने सुपुर्दे खाक कर दिया था। सोमवार को पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली ने गांव पहुंचकर मृतक सिपाही के परिजनों से घटना की बाबत जानकारी ली। गम की इस घड़ी में साथ खड़े होने का भरोसा दिलाया। वहीं, चाइनीज मांझे से हो रही मौतों को सरकार की नाकामी बताते हुए इसकी बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।