Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsComplaint Against Unauthorized Use of Domestic LPG Cylinders in Commercial Establishments

होटल, मैरिज होम में खप रहे घरेलू एलपीजी सिलेंडर, लगे रोक

Amroha News - अमरोहा। होटल, मैरिज होम, कारखानों समेत दूसरे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कामर्शियल के बजाय घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर खपाए जाने को लेकर जिला सड़क सुरक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 8 Feb 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
होटल, मैरिज होम में खप रहे घरेलू एलपीजी सिलेंडर, लगे रोक

होटल, मैरिज होम, कारखानों समेत दूसरे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कामर्शियल के बजाय घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर खपाए जाने को लेकर जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा ने डीएम से शिकायत की है। जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आदेश के हवाले से कहा है कि गैस कंपनियां घरेलू एलपीजी गैस कनेक्शन के उपभोक्ताओं को सिलेंडर में 14 किलो गैस उपलब्ध करा रही हैं। सरकार इसकी सब्सिडी भी पात्र उपभोक्ताओं को दे रही है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत एक से अधिक एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं दिया जा सकता। उपभोक्ता को महीने में केवल एक ही सिलेंडर दिया जा सकता है। गैर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पांच और 19 किलो के कामर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर पर ऐसी कोई रोक नहीं है। कोई भी कनेक्शनधारक अधिकृत वितरक से अपनी जरूरत के हिसाब से इन्हें खरीद सकता है। शहर समेत ग्रामीण इलाकों में नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर अनाधिकृत रुप से छोटे गैस सिलेंडरों से लेकर वाहनों में रिफिलिंग की जा रही है। वहीं होटल, मैरिज होम, कारखानों समेत दूसरे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भी बिना कामर्शियल एलपीजी गैस कनेक्शन खुलेआम घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा है। चेकिंग अभियान चलाकर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के इस्तेमाल पर रोग लगाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें