Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsCold Wave Disrupts Daily Life in Gajraula - Fog Delays Trains and Buses

शीतलहर से बढ़ी ठंड, जनजीवन प्रभावित

Amroha News - गजरौला में सोमवार को मौसम में बदलाव आया। शीतलहर के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ, और कोहरे के कारण कई ट्रेनें और बसें लेट हुईं। लोग देर से घर से बाहर निकले और शाम में जल्दी वापस लौटे। मौसम विभाग ने अगले...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 24 Dec 2024 12:09 AM
share Share
Follow Us on

गजरौला। सोमवार को मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। शीतलहर चलने से जनजीवन प्रभावित रहा। वहीं कोहरे की वजह से कई ट्रेन व बसों का संचालन भी प्रभावित रहा। दिनभर सूर्यदेव ने दर्शन नहीं दिए। लोग सुबह में देर से ही घरों से बाहर निकले और शाम में जल्द ही घरों पर पहुंच गए। सर्दी के तेवर बढ़ने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान है। असर सोमवार को दिखाई भी दिया। सुबह से ही आसमान में बादल छा गए। कड़ाके की सर्दी की वजह से मार्निंग वॉक पर कम लोग ही घरों से बाहर निकले। वहीं स्कूली बच्चे भी ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे। ठंड ज्यादा होने की वजह से बाजार भी देरी से खुले। दिनभर सूर्यदेव ने दर्शन नहीं दिए। कई जगह लोग अलाव के सामने खड़े दिखाई दिए। वहीं कोहरे की वजह से बरेली से दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब 45 मिनट की देरी से स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंची। आला हजरत एक्सप्रेस भी देरी से पहुंची। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें