Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाCleanliness Campaign in Panchayati Raj DM Rajesh Kumar Tyagi Issues Guidelines

17 सितंबर से एक अक्तूबर तक चलेगा स्वच्छता अभियान

अमरोहा। डीएम राजेश कुमार त्यागी ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में पंचायती राज विभाग द्वारा 17 सितंबर से एक अक्तूबर तक चलाए जाने वाले स्वच्छता अभियान क

17 सितंबर से एक अक्तूबर तक चलेगा स्वच्छता अभियान
Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 11 Sep 2024 12:54 PM
हमें फॉलो करें

डीएम राजेश कुमार त्यागी ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में पंचायती राज विभाग द्वारा 17 सितंबर से एक अक्तूबर तक चलाए जाने वाले स्वच्छता अभियान को लेकर बैठक ली। सभी बीडीओ और अन्य संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि अभियान की शुरुआत तिगरी गंगा स्थल से की जाएगी। यहां बड़ी संख्या में सफाई कर्मी वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाएंगे। बीडीओ गजरौला को इस बाबत पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया। इसके अलावा सभी ग्राम एवं न्याय पंचायतों में सार्वजनिक स्थानों पर भी वृहद रूप से अभियान चलेगा। नाली, नालों और मार्गों पर जलभराव वाले स्थानों पर चूना, एंटी लार्वा का छिड़काव होगा। तरह नगरीय क्षेत्र में ईओ स्तर से अभियान को प्राथमिकता संग संचालित किया जाएगा। सीएमओ को प्रत्येक ब्लॉक व जिला मुख्यालय स्तर पर सफाईकर्मियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने का निर्देश दिया। बीएसए को अभियान से संबंधित जागरूकता रैली, चित्रकला एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित कर विजेताओं को दो अक्तूबर को सम्मानित करने का निर्देश दिया। इस दौरान पीडी अमरेंद्र प्रताप समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें