शहर से दो बाइक चोरी, रिपोर्ट दर्ज
Amroha News - अमरोहा। बाइक चोरी के दो मामलों में शहर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। शहर के मोहल्ला कोट में रवि शर्मा का परिवार रहता है। बीती दस जनवरी को उनकी
बाइक चोरी के दो मामलों में शहर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। शहर के मोहल्ला कोट में रवि शर्मा का परिवार रहता है। बीती दस जनवरी को उनकी बाइक घर के बाहर खड़ी थी। कुछ देर बाद वह वापस लौटे तो बाइक गायब मिली। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दूसरी घटना भी शहर से जुड़ी है। नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव गुलड़िया निवासी जगदीश सिंह सदर तहसील में दस्तावेज लेखक हैं। बीती नौ जनवरी को उन्होंने अपनी बाइक तहसील के बाहर पार्किंग स्टैंड में खड़ी की थी। किसी ने उनकी बाइक चोरी कर ली। काफी तलाश करने के बाद भी बाइक का पता नहीं चला। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।