रहरा में छह वर्ष से नहीं बन सका ओवरहेड टैंक, ग्रामीण परेशान
Amroha News - सरकारी कार्य के रफ्तार की बानगी देखनी है तो गंगेश्वरी विकास खंड के गांव तरौली आएं। यहां छह वर्ष के भीतर एक ओवरहेड टैंक नहीं बन सका...
सरकारी कार्य के रफ्तार की बानगी देखनी है तो गंगेश्वरी विकास खंड के गांव तरौली आएं। यहां छह वर्ष के भीतर एक ओवरहेड टैंक नहीं बन सका है।
वर्ष 2014 में सांसद निधि से तरौली मे ओवरहेड टैंक निर्माण कार्य शुरू हुआ था। ग्रामीणों का कहना है 6 वर्ष बीत चुके है लेकिन अभी भी टैंक बनकर तैयार नहीं हुआ है। ग्रामीणों में रोष है। लापरवाही का आलम यह है कि पूरे गांव में पाइप लाइन बिछाने के बाद गड्ढे नहीं भरे गए। लोगों का आवागमन दुश्वार है। जगह-जगह गड्ढों में जलभराव की स्थिति है।
पानी की टंकी का निर्माण 6 वर्ष से चल रहा है। अभी तक कार्य पूरा नहीं हो सका है। गांव में बिछाई गई पाइप लाइन मानक के अनुसार नहीं है। चारों तरफ जलभराव की स्थिति है।
सतपाल सिंह, ग्रामीण
टंकी का कार्य पूरा न होने से ग्रामीणों में रोष है। जल निगम द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।
मास्टर नरेंद्र नागर, ग्रामीण
पूरे गांव में पाइपलाइन बिछाने से रास्ते पूरी तरह खराब हो चुके हैं। जलभराव की स्थिति है। ग्रामीणों की परेशानी की ओर अफसरों का ध्यान नहीं है।
प्रमोद नागर, प्रदेश उपाध्यक्ष भाकियू असली
विभाग से पैसा ना मिलने के कारण कार्य में देरी हुई है। करीब 3 माह पहले विभाग से पैसा मिला है। टंकी का अधूरा कार्य जल्द पूरा किया जाएगा।
नरेंद्र सिंह, जेई,जल निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।