Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाCelebration of Revolutionary Martyr Kotwal Dhan Singh Gurjar s Birth Anniversary

संसद भवन में कोतवाल धन सिंह गुर्जर की प्रतिमा लगाने की मांग

हसनपुर। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के संयोजन में क्षेत्र के गांव बिजनौरा के शिव मंदिर परिसर में बुधवार को क्रांतिकारी शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर की जयं

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 27 Nov 2024 08:09 PM
share Share

अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के संयोजन में क्षेत्र के गांव बिजनौरा के शिव मंदिर परिसर में बुधवार को क्रांतिकारी शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। सभी ने उनके पद चिन्हों एवं सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह गुर्जर ने कहा कि गुर्जर समाज में अनेक महापुरुषों, राजा-महाराजा व क्रांतिकारियों ने जन्म लिया। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का आह्वान करते हुए आपसी मनमुटाव दूर कर समाज की एकता और संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। मृत्यु भोज न करना, शादियों में कम खर्च करना, नशे खोरी से दूर रहना, बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार देना, समाज को राजनीतिक रूप से मजबूत करना, समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया। वहीं संगठन के पूर्व प्रदेश सचिव व कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार कटारिया ने कहा कि आज हम ऐसे महान क्रांतिकारी योद्धा की जयंती मना रहे है, जिन्होंने 1857 की क्रांति की अलख जगाई और अंग्रेजी हुकूमत को लोहे के चने चबवा दिए। कोतवाल धन सिंह गुर्जर को भारत रत्न से सम्मानित करने के साथ ही उनकी प्रतिमा संसद भवन के भीतर लगाए जाने की मांग की। इस दौरान मलखान सिंह, रमेश सिंह, राजेंद्र सिंह, विजयवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें