संसद भवन में कोतवाल धन सिंह गुर्जर की प्रतिमा लगाने की मांग
हसनपुर। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के संयोजन में क्षेत्र के गांव बिजनौरा के शिव मंदिर परिसर में बुधवार को क्रांतिकारी शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर की जयं
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के संयोजन में क्षेत्र के गांव बिजनौरा के शिव मंदिर परिसर में बुधवार को क्रांतिकारी शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। सभी ने उनके पद चिन्हों एवं सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह गुर्जर ने कहा कि गुर्जर समाज में अनेक महापुरुषों, राजा-महाराजा व क्रांतिकारियों ने जन्म लिया। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का आह्वान करते हुए आपसी मनमुटाव दूर कर समाज की एकता और संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। मृत्यु भोज न करना, शादियों में कम खर्च करना, नशे खोरी से दूर रहना, बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार देना, समाज को राजनीतिक रूप से मजबूत करना, समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया। वहीं संगठन के पूर्व प्रदेश सचिव व कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार कटारिया ने कहा कि आज हम ऐसे महान क्रांतिकारी योद्धा की जयंती मना रहे है, जिन्होंने 1857 की क्रांति की अलख जगाई और अंग्रेजी हुकूमत को लोहे के चने चबवा दिए। कोतवाल धन सिंह गुर्जर को भारत रत्न से सम्मानित करने के साथ ही उनकी प्रतिमा संसद भवन के भीतर लगाए जाने की मांग की। इस दौरान मलखान सिंह, रमेश सिंह, राजेंद्र सिंह, विजयवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।